वॉशरूम के रोशनदान में छिपा कैमरा! युवक ने युवतियों के निजी वीडियो बनाए, पुलिस ने दर्ज किया केस

Footprint News
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने किराए के मकान में रह रही युवतियों के बाथरूम के रोशनदान में मोबाइल रखकर उनके निजी पलों के अश्लील वीडियो बनाए। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक युवती ने वॉशरूम में रखे मोबाइल को देखकर आरोपी को पकड़वाया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354सी (वॉयरिज्म) और आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। 

कैसे पकड़ा गया आरोपी? 
मध्य प्रदेश की रहने वाली पीड़िता और उसकी साथी (अल्मोड़ा निवासी) सिडकुल की एक कंपनी में काम करती हैं। घटना 12 मार्च की रात को तब घटी जब पीड़िता ड्यूटी के बाद अपने कमरे में लौटी। वॉशरूम जाते ही उसकी नजर रोशनदान पर रखे मोबाइल पर पड़ी, जिसका रियर कैमरा बाथरूम की ओर था। सतर्क युवती ने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया और मोबाइल का फोटो खींचकर सबूत सुरक्षित कर लिया। 
मकान मालिक के साथ बिल्डिंग की छत पर पहुंचने पर वहां हरीश चमोला (आरोपी) मिला, जो उसी बिल्डिंग में किराएदार था। पीड़िता ने उसके हाथ में वही मोबाइल देखा, जो वॉशरूम के रोशनदान पर रखा था। जब मोबाइल चेक किया गया तो उसमें पीड़िता और उसकी साथी के नहाने और अन्य निजी गतिविधियों के कई वीडियो मिले। कुछ वीडियो “डिलीट फोल्डर” में भी सेव थे। पीड़िता ने तुरंत मोबाइल पुलिस को सौंप दिया। 

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई 
ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हरीश चमोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल फोरेंसिक जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश के पैर में लगी गोली