देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट ने रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब ए-श्रेणी के कोकून की कीमत 400 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये प्रति किलो कर दी गई है। बी-श्रेणी के कोकून की कीमत 370 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये, सी-श्रेणी की 280 रुपये से 290 रुपये और डी-श्रेणी की 230 रुपये से 240 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है।
कैबिनेट बैठक में केवल यह प्रस्ताव ही पेश किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में आपदा से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया।