बाइक खरीदी, दोस्त के साथ गया घूमने, घर पहुंची मौत की सूचना

Footprint News
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बरेली रोड पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक ने हादसे से पांच घंटे पहले ही एक नई बाइक खरीदी थी और नमाज पढ़ने के बाद दोस्त के साथ घूमने निकला था। तेज रफ़्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दोस्त को मामूली चोटें आई। युवक की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा निवासी मोहम्मद जाहिद फर्नीचर की दुकान चलाते हैं और उनका इकलौता बेटा मो. कैफ घर पर रहकर अपने पिता का हाथ बटा रहा था। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर चार बजे कैफ ने एक एजेंसी से नई बाइक खरीदी और घर वापस लौट आया। बताया जा रहा है कि रात को नमाज पढ़ने के बाद वह अपने दोस्त अयान के साथ बरेली रोड की ओर घूमने निकल पड़ा।

रात करीब नौ बजे बरेली रोड पर लक्ष्मी शिशु मंदिर के पास तेज रफ़्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कैफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अयान को मामूली चोटें आई। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया।

कैफ दो बहनों का इकलौता भाई था, जिनमें एक बहन देहरादून में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दूसरी बहन घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी विधानसभा में ​बनभूलपुरा में हुआ रिकॉर्ड मतदान