रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सेंट्रम होटल के पास बस-ट्रैक्टर भिड़ंत, ई-रिक्शा और बाइक चपेट में, 5 घायल

खबर शेयर करें

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बुधवार रात करीब 8:30 बजे सेंट्रम होटल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मंगलौर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस की सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में पास से गुजर रहे एक ई-रिक्शा और बाइक भी चपेट में आ गए, जिससे पांच लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान इनाम (जौरासी), अतुल प्रजापति (अखलोर, मुजफ्फरनगर), हनी (चन्दसारा, थाना परतापुर, मेरठ), ई-रिक्शा चालक साजिद (मंगलौर) और ओमकार (आकाशदीप कॉलोनी, मंगलौर) के रूप में हुई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे की तीव्रता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में टक्कर की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलाकांडा में भीषण सड़क हादसा: बारात की बोलेरो खाई में गिरी, चार की मौत, चार गंभीर रूप से घायल