हल्द्वानी: नौकरी नहीं मिलने से बीटेक पासआउट ने की आत्महत्या, कर्ज के कारण कारोबारी ने दी जान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बीटेक पासआउट युवक और एक कारोबारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मुखानी पुलिस के अनुसार, पहली घटना में गली नंबर-9, बचीनगर, लामाचौड़ निवासी मनीष चौहान (28 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र ने शनिवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मनीष ने दो साल पहले बीटेक पूरा किया था, लेकिन नौकरी न मिलने से वह तनाव में था। परिजनों के मुताबिक, वह देर रात तक कमरे से बाहर नहीं निकला। जब परिजनों ने देखा तो वह फंदे से लटका था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना में पीपल पोखरा नंबर एक, फतेहपुर, मुखानी निवासी मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42 वर्ष) पुत्र आनंद गोस्वामी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या की। मुकेश बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी और ठेकेदार थे। पुलिस को संदेह है कि आर्थिक दबाव या कारोबारी तनाव इसके पीछे कारण हो सकता है। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में समुदाय विशेष के युवक ने प्रेमिका की गला काटकर हत्या, सिर और धड़ अलग फेंके; हरियाणा पुलिस ने आरोपी मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया