भाजपा मंडल महामंत्री ने हेड कांस्टेबल को जड़े थप्पड़

खबर शेयर करें

हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल
हल्द्वानी। अटरिया रोड रुद्रपुर में भाजपा मंडल महामंत्री ने हेड कांस्टेबल पर नशे में एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए तमाचे जड़ दिए। सड़क पर ही हेड कांस्टेबल ने भी नेताजी पर हाथ चलाए। वहां मौजूद लोगों ने भी हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर वर्दी खींचने की कोशिश की। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। उधर हेड कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है और फौजी मटकोटा में रहते हैं। वे 12 फरवरी से पुलिस लाइन से अनुपस्थित हैं। शुक्रवार की दोपहर वह अटरिया रोड पर वर्दी में पहुंचे थे। वहां पर बहस के बाद एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद वहां पहुंचे भाजपा उत्तरी मंडल महामंत्री राधेश शर्मा ने हरवीर पर नशे में होने का आरोप लगाया और गालीगलौज करते हुए हरवीर को कई थप्पड़ मार दिए।

हरवीर ने भी राधेश पर हाथ चलाए और दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने भी हरवीर के साथ हाथापाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हेड कांस्टेबल काे निलंबित कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। फुट प्रिंट न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें 👉  मैन्युअल फिटनेस पर रोक, अब एटीएस में ही होगी फिटनेस