कांवड़ मेले की ड्यूटी के दौरान एएसआई की दिल का दौरा पड़ने से मौत

खबर शेयर करें

हरिद्वार। कांवड़ मेले की तैयारियों के दौरान मंगलवार सुबह हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की ड्यूटी पर तैनात श्यामपुर थाने के अपर उप निरीक्षक (एएसआई) वीरेंद्र सिंह गुंसाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई तड़के अतिक्रमण हटाने के अभियान में हरकी पैड़ी पहुंचे थे। इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।खबर फैलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा और श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने दिवंगत एएसआई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या