नैनीताल: आम लोगों को सस्ते और किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए जिला विकास प्राधिकरण ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नैनीताल, भीमताल और हल्द्वानी शहरों में सस्ते आवासीय भवनों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है। यह फैसला आयुक्त और प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
भवन निर्माण पर प्रतिबंध के कारण किराये के मकान महंगे हैं। बेलुवाखान में सरकारी भूमि पर और भीमताल में सरकारी भूमि क्रय कर सस्ते भवन बनाए जाएंगे।हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि चिह्नित कर सस्ते आवास बनाए जाएंगे, ताकि छोटे व्यवसायियों और श्रमिकों को आर्थिक राहत मिले।मानचित्र स्वीकृति और निगरानी: स्वीकृत मानचित्रों के अनुरूप कार्य की निगरानी और दुरुपयोग पर कार्रवाई होगी। भीमताल में 60 वर्ग फीट के नक्शों का दुरुपयोग रोकने हेतु उन्हें अस्वीकृत किया गया।अन्य स्वीकृतियां: डीएसबी कैंपस और एटीआई के नक्शों को मंजूरी दी गई।बैठक में जिलाधिकारी वंदना, सचिव विजय नाथ शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।