हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर में पुलिस और एक बदमाश के बीच फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर मे गोली लगी है। उधर, लगातार हो रही मुठभेड़ से जहां बदमाशों में डर का माहौल है।
काशीपुर के पेगा चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली से बदमाश फुरकान निवासी बिजनौर यूपी के पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि फुरकान पर यूपी में 28 और ऊधमसिंह नगर में दो केस दर्ज हैं। फुरकान पर आपराधिक केसों में नौ केस डकैती के दर्ज हैं।