भवाली: पैसे न मिलने से नाराज बेटे ने पूर्व सैनिक पिता की लाठी से हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नशे की हालत में हुई वारदात, एक दिन पहले ही पिता ने बेटे को 40 हजार रुपये दिए थे; पुलिस ने हत्या का हथियार बरामद किया

भवाली।नगारीगांव स्थित कैलाश व्यू क्षेत्र में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जहां नशे की हालत में एक युवक ने अपने पूर्व सैन्यकर्मी पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय राजकुमार (पूर्व सैनिक) अपने बेटे सचिन के साथ रहते थे। शनिवार सुबह 11 बजे नशे की हालत में सचिन ने पिता से पैसे मांगे। जब राजकुमार ने पैसे देने से मना कर दिया तो सचिन ने लाठी से उनके सिर और शरीर पर जानलेवा हमला किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रिश्तेदारों ने बताया कि शुक्रवार को ही राजकुमार ने सचिन को 40 हजार रुपये दिए थे, लेकिन शनिवार को फिर पैसे मांगने पर विवाद हुआ। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों शराब के नशे में थे। सचिन पहले भी नशे के चलते पिता के साथ मारपीट कर चुका था।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ दीपशिखा अग्रवाल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने खून से लथपथ लाठी बरामद की है। आरोपी सचिन ने पूछताछ में कहा कि “इसको बहुत पहले ही मर जाना चाहिए था”।

राजकुमार सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2011 में गांव लौटे थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और बेटा सचिन बेरोजगार होने के साथ-साथ नशे का आदी था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: होटल महाप्रबंधक पर दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी