होली खेलने के बाद बौर नदी में डूबा 14 वर्षीय किशोर, एनडीआरएफ ने तलाश अभियान शुरू किया

खबर शेयर करें

गूलरभोज। होली के उत्सव के बाद हुई एक दुखद घटना में 14 वर्षीय किशोर पुष्पेंद्र (निवासी: विजय रमपुरा बेरिया, थाना केलाखेड़ा) की बौर नदी में डूबने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को होली खेलने के बाद पुष्पेंद्र अपने दोस्तों के साथ बौर जलाशय के पास नहाने गया, जहां वह नदी में बह गया। देर शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों को किशोर के कपड़े मिले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद शनिवार सुबह से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम ने नदी और आसपास के इलाकों में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।

अभी तक पुष्पेंद्र का पता नहीं चल पाया है, लेकिन टीमें लगातार उसकी तलाश जारी रखे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने नदियों और जलाशयों के पास सावधानी बरतने की अपील करते हुए ऐसे मौकों पर युवाओं को जोखिम न लेने की सलाह दी है। ग्रामीणों और परिजनों की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं, जबकि बचाव दल दिन-रात मिशन में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस: विदेश मंत्री ने सांसद बलूनी की मांग को दी मंजूरी