उत्तरकाशी। गंगा की पावन धारा में एक करुण घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। मणिकर्णिका घाट पर रील (वीडियो) बनाने की तैयारी कर रही नेपाली मूल की 35 वर्षीय विशेषता अचानक भागीरथी नदी की गहराई में समा गईं। उनकी छोटी बच्ची, जो उस समय मोबाइल से वीडियो बना रही थी, अपनी माँ को बहते देखकर “मम्मी-मम्मी!” चिल्लाती रही, मगर कुछ नहीं कर पाई।
क्या हुआ था?
14 अप्रैल की वह दुखद घटना तब घटी जब विशेषता अपनी बेटी के साथ मणिकर्णिका घाट पर पहुँची थीं। माना जा रहा है कि वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट कर रही थीं। तभी अचानक वह नदी में गिर गईं और तेज बहाव ने उन्हें बहा लिया। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीमें मौके पर पहुँचीं। नदी और जोशियाड़ा बैराज के पास झील में नावों से खोजबीन की गई, लेकिन विशेषता का कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम तक चले ऑपरेशन के बाद भी बचाव दल को सफलता नहीं मिली।