गोविंदघाट में ग्रामीणों के लिए अस्थाई पुल बनकर तैयार, आवाजाही शुरू

Footprint News
खबर शेयर करें

चमोली। चमोली। गोविंदघाट में लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों के लिए अस्थाई पुल बनाकर तैयार कर दिया है। यह पुल पुलना गांव के ग्रामीणों और फूलों की घाटी जाने वाले पर्यटकों के लिए आवाजाही को फिर से शुरू करेगा।

डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुल सही कर दिया गया है। अभी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीण पैदल इस पुल का उपयोग कर सकते हैं।

चट्टान गिरने से टूटा था मोटर पुल

मंगलवार को गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बना मोटर पुल पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण ध्वस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुल के टूटने से हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और आसपास के ग्रामीणों का मुख्य बाजार से संपर्क टूट गया था।

दो दिन में बनकर तैयार हुआ अस्थाई पुल

लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की और मात्र दो दिन में अस्थाई पुल का निर्माण कर दिया। इस पुल के बन जाने से अब ग्रामीण अपनी जरूरत की चीजें लेने के लिए बाजार जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे, महाशिवरात्रि पर घोषित हुई तिथि