उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल विकासखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह एक भालू ने बकरियां चरा रहे 74 वर्षीय बलबीर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया, जंगली जानवरों के हमले की यह घटना चिंताजनक है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन क्षेत्र में अकेले जाने से बचने की सलाह दी गई है।