मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में स्विमिंग पूल में डूबकर 13 वर्षीय छात्र की मौत

Footprint News
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के मसूरी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां “पहाड़ों की रानी” के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के स्विमिंग पूल में सातवीं कक्षा के छात्र सक्षम रावत (13 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह तैराकी प्रैक्टिस के दौरान हुई, जिसके बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्कूल प्रशासन और मौजूद शिक्षकों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सक्षम रावत वेस्टर्न एवेन्यू 193, लेन नंबर 13, सैनिक फार्म, नई दिल्ली मूल निवासी देहरादून। मसूरी स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल का स्विमिंग पूल में सोमवार सुबह 5:45 बजे, नियमित तैराकी सत्र के दौरान तैराकी कर रहा था।
सक्षम तैराकी करते समय पूल में डूब गया। सहपाठियों और शिक्षकों ने देरी से उसे बाहर निकाला, लेकिन वह अचेत था।
स्कूल प्रशासन ने उसे लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और स्कूल के प्रधानाचार्य और संबंधित शिक्षकों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सक्षम के पिता उपेंद्र कुमार दिल्ली में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मसूरी पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आईपीसी धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत केस दर्ज हो सकता है, यदि जांच में लापरवाही साबित होती है तो धाराएं और बढ़ाई जाएंगी।
मसूरी पुलिस ने कहा, स्कूल कैमरे के फुटेज और गवाहों के बयानों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें 👉  फ्रीहोल्ड बनाम कर्मचारी अधिकार: उत्तराखंड मंडी समिति में टकराव तेज