पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुवानी कस्बे से बोकटा गांव जा रही यात्री जीप सुनी पुल के पास अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 5 बजे जिला मुख्यालय से 52 किलोमीटर दूर हुआ। जीप में 13 लोग सवार थे। वाहन के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से नदी से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। सभी मृतक बोकटा गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: मुवानी से बोकटा जा रही जीप नदी में गिरी, 8 की मौत
