सोने के बिस्कुट” के झांसे में 70 लाख की डकैती!

खबर शेयर करें

महिला गैंग ने व्यापारियों को बनाया शिकार, 8 आरोपी घायल

सितारगंज/लालकुआं। एक महिला समेत आठ लोगों के गैंग ने “सोने के बिस्कुट” बेचने के बहाने दो व्यापारियों से 70 लाख रुपये लूट लिए। घटना 27 मार्च को सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर में हुई, जहां आरोपियों ने पीड़ितों को लाठी-डंडों से पीटकर रकम छीन ली। पुलिस ने डकैती और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया है। 
आरोपी बबली उर्फ किरन कौर ने तीन महीने पहले पीड़ित मोहित चौबे ( हल्दुचौड़ लालकुआं) और संदीप शर्मा (हल्द्वानी) से संपर्क किया। उसने दावा किया कि उसके पास सोने का भंडार है। 
26 मार्च को दोनों व्यापारियों को रसोइयापुर गांव बुलाया गया, जहां राजू रस्तोगी सुनार ने सोने के सिक्के की जांच कर 24 कैरेट शुद्ध बताया।   अगले दिन जब पीड़ित 70 लाख लेकर पहुंचे, तो बबली, सुखविंदर कौर, लखविंदर (लक्खा) समेत अन्य आरोपियों ने उन्हें घेरकर पीटा और पैसा लूटकर बिना नंबर की कार में फरार हो गए। 

आरोपियों की सूची
1. बबली उर्फ किरन कौर (मास्टरमाइंड) 

2. राजू रस्तोगी उर्फ कृष्ण सुनार (सोने की जालसाजी) 

3. लखविंदर उर्फ लक्खा,सतनाम उर्फ पप्पू,

4. महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र,गुरमेल सिंह,बलवीर सिंह उर्फ वीरू

5. सुखविंदर कौर (महिला आरोपी) 

यह भी पढ़ें 👉  वॉशरूम के रोशनदान में छिपा कैमरा! युवक ने युवतियों के निजी वीडियो बनाए, पुलिस ने दर्ज किया केस