भीमताल। डायट भीमताल में आयोजित 5 दिवसीय प्राथमिक स्तर पर गणित के कठिन संबोधों को सरल और रुचिपूर्ण बनाने के लिए कैप्सूल निर्माण कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में 22 विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लेकर 42 से अधिक गतिविधि आधारित कैप्सूलों का निर्माण किया। डायट प्राचार्य श्री सुरेश चंद्र आर्य और कार्यशाला समन्वयक ललित प्रसाद तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया। इस दौरान अध्यापकों को विद्यालयों में छात्रों तक इन संबोधों को पहुँचाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में डॉ. प्रेम सिंह मवाड़ी, डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला, राजेश जोशी, डॉ. हेम तिवारी, संदर्भदाता प्रदीप बोहरा, विमल साहू, ललित भगवाल, पूनम जोशी, ललित शर्मा, मनीष बिष्ट, शर्मानंद, देवेंद्र बिष्ट, आनंदी गुणवंत, रजनी टंडन आदि उपस्थित रहे।