नेपाल में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके, बिहार में भी महसूस किए गए

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नेपाल में बृहस्पतिवार की रात 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था और यह रात करीब 2:36 बजे आया। इस भूकंप के कारण पड़ोसी देशों में भी दहशत का माहौल बन गया।

नेपाल की सीमा से सटे बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि वे अपने घरों से बाहर निकल आए। इस घटना से लोगों के मन में दहशत का माहौल बन गया और कई लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।

अधिकारियों ने अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय लोगों ने भूकंप के प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। भूकंप के बाद लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अमित शाह का बेटा बताकर नैनीताल विधायक से मंत्री बनाने के लिए पार्टी फंड में मांगे तीन करोड़ रुपये