कुंभ 2027: भीड़ नियंत्रण के लिए लगेंगे एआई-आधारित सेंसर, रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था
देहरादून। कुंभ 2027 में भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। आईटी विभाग ने भीड़ घनत्व सेंसर, जियो-फेंसिंग और हीटमैप आधारित डैशबोर्ड जैसी व्यवस्थाएं तैयार की हैं।
इस बार कुंभ में चार महीनों के दौरान 17 से 21 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुख्य स्नान पर्वों पर 1.5 से 2 करोड़ लोगों की उपस्थिति की संभावना है। भीड़ नियंत्रण की इस चुनौती से निपटने के लिए आईओटी आधारित सेंसर लगाए जाएंगे, जो क्षमता से अधिक भीड़ बढ़ने पर तुरंत अलर्ट जारी कर देंगे।
आईटी सचिव नितेश झा ने बताया कि कुंभ को डिजिटल रूप देने की तैयारी की जा रही है। संवेदनशील स्थानों की जियो-फेंसिंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन और सुरक्षा ऑपरेशन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।