हरिद्वार: रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर करंट लगने की अफवाह से मची भगदड़ में एक बच्चे समेत आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ, जब भारी भीड़ में अफरा-तफरी के कारण लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आठ श्रद्धालुओं को मृत घोषित किया गया। शेष घायलों का इलाज जारी है, और कुछ को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि भीड़ नियंत्रण और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे से अस्पताल में परिजनों के बीच शोक और अफरा-तफरी का माहौल रहा।
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, आठ श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल, देखें वीडियो
