वन कर्मी पर हमला करने वाला बाघा पकड़ा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बिजरानी रेंज में वन कर्मी पर हमला करने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। वन विभाग की टीम ने बाघ को पहले चि​न्हित किया। इसके बाद उसे ट्रेंकुलाइज किया। वन विभाग की टीम अब यह पता करने पर जुटी है कि बाघ ने वन कर्मी पर क्यों हमला किया।

13 फरवरी को कार्बेट के बिजरानी रेंज की सावल्दे बीट पर बाघ ने वनकर्मी गणेश पवार (42) निवासी आमडंडासावल्दे बीट पर उस समय हमला कर दिया था, जब वह गश्त थे। इसके बाद से बाघ को पकड़ने की मांग ग्रामीणों की ओर से की जा रही थी। रविवार रात वन विभाग के अ​धिकारियों और पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने बाघ को ट्रेंकुलाइज किया। सीटीआर निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर दिया है। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रात में ही ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वनकर्मी पर बाघ का हमला, घायल